

चंपावत :जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु जनपद चंपावत में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) टनकपुर श्री मनोज बगोरिया के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।
इस दौरान कुल 65 वाहनों का चालान किया गया तथा 03 वाहनों को जब्त किया गया। कार्रवाई के अंतर्गत ओवरलोडिंग करने वाले 22 वाहन, बिना सीट बेल्ट के 10 वाहन, बिना हेलमेट के 14 वाहन, बिना प्रभावी ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के 7 वाहन, बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) का 1 वाहन, बिना पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) के 3 वाहन, खुले में सामान ढोने वाला 1 वाहन, ध्वनि प्रदूषण करने वाले 4 वाहन, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाला 1 वाहन तथा बिना परमिट का 1 वाहन पकड़ा गया। इसके अतिरिक्त तेज गति से वाहन चलाने वाले 7 वाहन, बिना टैक्स के 5 वाहन तथा फिटनेस सर्टिफिकेट (FC) समाप्त हो चुके 2 वाहनों पर भी कार्यवाही की गई।
एआरटीओ श्री मनोज बगोरिया ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात को सुचारु बनाने के लिए यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

































































