

खटीमा :नवरात्रि के शुभ अवसर पर अलायंस क्लब खटीमा एवं राकेश डांस एकेडमी द्वारा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया मां दुर्गा की आराधना करते हुए इस महोत्सव में हजारों की संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुए वैदिक मंत्र के बीच पंडित जी ने महामाई की विशाल मूर्ति की अर्चना की इसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया शंख ध्वनि के बाद होटल वेस्ट व्यू में यह भव्य महोत्सव प्रारंभ हुआ जिसमें महिलाओं और युवतियों ने हजारों की संख्या में हिस्सा लेकर अपनी भक्ति शक्ति और संस्कृति कला का परिचय दिया क्षेत्र की महिलाओं ने लंबे समय से इस महोत्सव में शामिल होने के लिए तैयारी की थी इस कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह रही की है आयोजक मंडल के सदस्यों के अलावा पुरुषों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रखा गया था और इसके लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ ही उत्तराखंड पुलिस के जवान भी मुख्य द्वार पर मुस्ताते दिखे निर्णायक मंडल में सरला आगरी,टनकपुर सौम्या यादव,मुंबई एवं सेलजा तिवारी, हल्द्वानी आदि थे स्वाति मिश्रा ने मिस डांडिया का खिताब हासिल किया। साथ ही अन्य 10 महिलाओं को टाइटल्स देकर सम्मानित गया इस मौके पर लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया आयोजक मंडल से अलायंस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र paaruthi कार्यक्रम संयोजिका केसर paaruthi सचिव बादल सक्सेना एवं कोषाध्यक्ष कमल गहतोड़ी राकेश डांस अकादमी के संचालक राकेश कुमार रॉक्सी ने बताया ऐसे …
आयोजन हमारी संस्कृति समेत सभी परंपराओं को जीवित रखते हैं जो आने वाली पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक बने में सहायक भी होते हैं उन्होंने कहा कि जब शहर में हजारों लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं तो ऐसा लगता है मानो पूरा समुदाय एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हो साथ ही आयोजक मंडल ने खटीमा के सभी लोगों का आभार जताया|

































































