चंपावत:कबड्डी के रोमांच संग स्वच्छता और नशामुक्ति का संदेश,जी.आई.सी. चौमेल में कबड्डी प्रतियोगिता: खेल और जागरूकता का संगम! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चंपावत : जिलाधिकारी मनीष कुमार के मार्गदर्शन में जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेज चौमेल में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम एवं “नशा मुक्ति अभियान” के तहत एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल भावना के माध्यम से स्वच्छता और नशामुक्त समाज की दिशा में प्रेरित करना था।

प्रतियोगिता में चौमेल, वाल्सो, चामी, लीदु, सुतैड़ा और चाचड़ी की कुल छह टीमों ने प्रतिभाग किया। सुबह से शुरू हुई भिड़ंतों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। हर मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा और दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। पूरे दिन चले संघर्ष के बाद फाइनल मुकाबला चौमेल और चाचड़ी की टीमों के बीच खेला गया।

फाइनल मैच अत्यंत रोमांचक और कड़े संघर्ष वाला रहा। दोनों टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी मिनट तक स्कोर बराबरी पर बनाए रखा। मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों का जोश अपने चरम पर था। निर्णायक क्षणों में चौमेल की टीम ने साहस और अनुशासन का परिचय देते हुए मात्र एक अंक के अंतर से 30-29 के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। चौमेल की इस शानदार जीत पर पूरे मैदान में तालियों और उत्साह के स्वर गूँज उठे।

फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अजय बिष्ट ने विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी जसवंत सिंह खड़ायत ने खिलाड़ियों की लगन और खेल भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों और नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का सशक्त संदेश भी देते हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने और समाज में स्वच्छता एवं नशामुक्ति की अलख जगाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक, ग्रामीणजन एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और जिलाधिकारी द्वारा युवाओं के लिए इस तरह के आयोजन करवाए जाने की पहल की सराहना की।

कबड्डी प्रतियोगिता ने जहाँ खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया, वहीं स्वच्छता और नशामुक्त समाज की दिशा में एक प्रेरणादायी संदेश भी जनमानस तक पहुँचाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad