
चम्पावत 22 सितंबर ।
जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ चर्चा कर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित 11 ग्रामों का दौरा कर वहां की भौतिक और सामाजिक स्थिति का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करें। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क, इंटरनेट कनेक्टिविटी, पंचायत भवन और आंगनवाड़ी केंद्र जैसी आधारभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा करने और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करने पर जोर दिया।
बैठक में स्थानीय आजीविका संवर्धन पर भी विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कहा कि वे चयनित गांवों में गौपालन, बकरी पालन, महिला बकरी पालन और मुर्गी पालन जैसी इकाइयों की वर्तमान स्थिति का जायजा लें और भविष्य में इन क्षेत्रों में आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए नई योजनाओं पर ग्रामीणों के साथ चर्चा करें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाएं इन गांवों में प्रभावी ढंग से लागू हों, ताकि ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार हो और ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता देने और समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी एस खाती, उप जिलाधिकारी चंपावत श्री अनुराग आर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वसुंधरा गर्ब्याल, जिला विकास अधिकारी श्री दिनेश सिंह दिगारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

































































