

चम्पावत 22 सितंबर, ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी मनीष कुमार के आदेश पर जनपद चम्पावत में “गड्ढा मुक्त सड़क अभियान” की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर बने गड्ढों को भरने और पेंचवर्क करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद की सभी प्रमुख सड़कों को शीघ्रातिशीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। जनपद मुख्यालय के बालेश्वर, टी आर सी, बस स्टेशन, जीजीआईसी तथा सुखीढांक व श्यामलाताल रोड में राष्ट्रीय राजमार्ग में पेंच वर्क किया गया। उन्होंने कहा कि पेंचवर्क से सड़कों की मरम्मत होने से न केवल यातायात सुगम और सुरक्षित होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी न्यूनतम होंगी।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सड़कें किसी भी जिले के विकास की रीढ़ होती हैं, अतः उनकी गुणवत्ता और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है। इस अभियान से चम्पावत जनपद में सुरक्षित, सुगम और बेहतर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित होगी।

































































