चंपावत:जी.आई.सी. में आयोजित ‘नशा मुक्ति’ एवं बाल विवाह जागरूकता अभियान, बालिकाओं को मिली सामाजिक कुरीतियों से लड़ने की प्रेरणा! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चम्पावत 19 सितम्बर ।

जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन में जनपद चम्पावत में समाज को नशा मुक्त एवं कुरीतियों से मुक्त बनाने हेतु लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री प्रकाश बृजवाल के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज, चम्पावत में नशा मुक्ति एवं बाल विवाह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

इस दौरान विशेषज्ञों ने छात्राओं को जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभाव, बाल विवाह की सामाजिक एवं मानसिक हानियाँ, बाल श्रम से उत्पन्न खतरे, पोक्सो एक्ट के प्रावधानों तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बच्चों को समझाया गया कि बाल विवाह जैसी कुरीति शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य के अधिकारों का हनन करती है, जबकि बाल श्रम बच्चों के बचपन और उनके सपनों को छीन लेता है। वक्ताओं ने बच्चों से आह्वान किया कि वे स्वयं इन बुराइयों से दूर रहें और अपने मित्रों व समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पोक्सो एक्ट (POCSO Act) की जानकारी दी गई, जिसमें बच्चों को यह बताया गया कि किसी भी प्रकार की शोषण या हिंसा की स्थिति में वे बिना भय के शिकायत कर सकते हैं। साथ ही बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसी सेवाओं की जानकारी देकर बताया गया कि संकट की घड़ी में यह नंबर उनके लिए सबसे बड़ा सहारा है।

इस दौरान मीनू पत्त त्रिपाठी, श्रीमती संतोषी, सुश्री पूजा जोशी, प्रधानाचार्य जी.आई.सी. श्री उमेद बिष्ट, अध्यापक श्री सुरेश आर्य, श्री भुवन चंद्र शर्मा एवं श्री मदन राम आर्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad