


चम्पावत 18 सितम्बर ।
✔️चम्पावत में कृषक बंधुओं की पहली बैठक सम्पन्न, किसानों की समस्याओं और सुझावों पर गहन चर्चा
आज जिला सभागार में कृषक बंधुओं की पहली बैठक जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषकों के साथ कृषि एवं सहायक गतिविधियों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह बैठक किसानों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से जानने, उनके सुझाव प्राप्त करने और आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषकों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित और ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कृषकों को संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। डॉ. अवानी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची से किसानों को संबोधित करते हुए चम्पावत में कृषि को उन्नत बनाने के लिए टेक्निकल इंटरवेंशन को प्राथमिकता देने, इंटीग्रेटेड क्रॉपिंग को बढ़ावा देने और किसानों को नवाचार अपनाने की सलाह दी।
बैठक में जनपद में आलू फेडरेशन बनाने, क्लस्टर आधारित कृषि कार्यों को प्रोत्साहित करने, अदरक बीज संरक्षण एवं प्रबंधन, जंगली सूअर और बंदरों से बचाव, गाँवों की सामूहिक घेरबाड़, सोलर लिफ्ट योजना, गौवंश प्रजनन, फसल बीमा एवं टूल किट वितरण जैसे विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
कृषकों को अन्य जनपदों एवं चम्पावत की बेस्ट प्रैक्टिसेज से अवगत कर प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा तथा कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आमदनी में वृद्धि के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत रहेगा।
बैठक के दौरान मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, अपर परियोजना निदेशक विम्मी जोशी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वसुंधरा सहित विवेकानंद कृषि अनुसंधान अल्मोड़ा से विशेषज्ञ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से कृषक बंधु उपस्थित रहे।

































































