रुद्रपुर:श्रद्धा और भक्ति के साथ शुरू हुई 34वीं माँ वैष्णो दरबार यात्रा,महापौर विकास शर्मा ने ध्वज पूजन कर किया रवाना! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। श्री दुर्गा यात्रा समिति द्वारा आयोजित 34वीं वार्षिक माँ वैष्णो दरबार यात्रा का शुभारंभ सोमवार को दुर्गा मंदिर से पूरे धार्मिक विधि-विधान और भक्ति भाव के साथ किया गया। महापौर विकास शर्मा और उनकी धर्मपत्नी गीता शर्मा ने मुख्य यजमान के रूप में यात्रा का शुभारंभ पूजा-अर्चना और आरती के साथ किया। इस अवसर पर महापौर ने सभी श्रद्धालुओं को यात्रा की मंगलकामनाएं दीं और माँ वैष्णो देवी के चरणों में शीश नवाकर श्रद्धा से यात्रा को रवाना किया।

सुबह 8.15 बजे दुर्गा मंदिर परिसर में पंडित नवीन शास्त्री और महंत राजीव ठक्कर द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना और माँ दुर्गा की आरती कर माँ को चुनरी अर्पित की गई। इसके बाद दुर्गा मंदिर से भव्य ध्वज यात्रा निकाली गई, जिसकी अगुवाई महापौर विकास शर्मा, गीता शर्मा और यात्रा समिति के पदाधिकारियों ने की।

ध्वज यात्रा के पांच मंदिर पहुंचने पर सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष महेश बब्बर और महामंत्री ओमप्रकाश अरोड़ा सहित अन्य सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। तदुपरांत वहां पर माता के मंदिर चुनरी और ध्वज चढ़ाकर भजन कीर्तन किया गया। तत्पश्चात सभी तीर्थ यात्रियों को महापौर विकास शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए आगे की लिए यात्रा के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर की यह वार्षिक माँ वैष्णो दरबार यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है। यह यात्रा हमें न केवल अध्यात्म से जोड़ती है, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी माध्यम बनती है। हम सबको गर्व होना चाहिए कि हमारे शहर में यह धार्मिक उत्सव इतने भव्य और श्रद्धापूर्ण ढंग से आयोजित होता है।

उन्होंने आगे कहा मैं माँ वैष्णो देवी से प्रार्थना करता हूँ कि सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित, मंगलमयी और फलदायी हो। यह यात्रा श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम है, जिसमें जनमानस की आस्था, परंपरा और सहभागिता दिखाई देती है। महापौर ने समिति के संयोजक, सभी कार्यकर्ताओं और भक्तों को इतने बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए धन्यवाद दिया।

यात्रा समिति के संयोजक वेद ठुकराल और प्रवक्ता पवन गाबा पल्ली ने जानकारी दी कि यात्रा में शामिल भक्तों का दल 21 सितंबर को माँ ज्वाला देवी की पवित्र ज्योति लेकर रुद्रपुर वापस लौटेगा। यात्रा मार्ग में विभिन्न पावन स्थलों पर दर्शन-पूजन किए जाएंगे।

इस अवसर पर जाने वाले सभी यात्री ओर भक्त समिति के संयोजक वेद ठुकराल ,दुर्गा मंदिर सभा की अध्यक्ष श्री रेणु अरोरा , किशन नारंग ,गुरशरण बब्बर , केवल बत्तरा , विजय फुटेला , बाजार पार्षद चिराग कालरा ,राजकुमार सीकरी , योगेश अरोरा , राकेश सुखीजा ,दीपक अरोरा , अमित दुआ ,हरीश ठुकराल ,अमित बागा , श्वेता गाबा , रजनी बत्रा ,साथ ही 34 वी मां वैष्णो दरबार यात्रा में जाने वाले यात्रियों में संयोजक .वेद ठुकराल, महंत राजीव ठक्कर, सह संयोजक मोहित बत्रा,प्रवक्ता पवन गाबा, नजीर शेरगिल,विपिन अरोरा,अंश कक्कड़,राजेंद्र अग्रवाल,अजय फुटेला,.सीमा रानी,.राम राजदेव,अगम अग्रवाल,.प्रभात मंडल ,.प्रभाती मंडल,संजीव राय,सविता राय,ड्राइवर महेश गंगवार आदि भक्त थे|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad