हल्द्वानी:बागजाला आंदोलन का एक महीना पूरा होने पर काली पट्टी, काले झंडों, काले वस्त्रों के साथ बागजाला वासियों का प्रदर्शन!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: संवाददाता

  • बागजाला आंदोलन का एक महीना पूरा होने पर काली पट्टी, काले झंडों, काले वस्त्रों के साथ बागजाला वासियों का प्रदर्शन
  • आपदा प्रदेश में करोड़ों- अरबों रुपए मुख्यमंत्री के जन्मदिन के होर्डिंगों विज्ञापनों पर खर्च करना शर्मनाक : डा कैलाश पाण्डेय
  • अनिश्चितकालीन धरने के 30 दिन पूरे, धरना जारी है

अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 30 वें दिन भी जारी रहा। बागजाला वासियों ने आंदोलन का एक महीना पूरे होने पर भी मांगों पर राज्य सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने के विरुद्ध काली पट्टी, काले झंडों, काले वस्त्रों के साथ प्रदर्शन किया।

भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि, एक ओर पूरा राज्य आपदा की चपेट में है, बाढ़ और भूस्खलन से जनता त्रस्त है। दूसरी ओर आपदा प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिन मनाने के लिए करोड़ों- अरबों रुपए होर्डिंग और विज्ञापनों पर खर्च किए जा रहे हैं यह बेहद शर्मनाक है। बागजाला के ग्रामीण अपने वाजिब अधिकारों के लिए एक महीने से धरने पर बैठे हैं लेकिन समारोहों में डूबी भाजपा सरकार को जनता का दुःख दर्द बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा है। यह सरकार अपनी पीठ थपथपा कर खुद ही अपनी उपलब्धियों का गुणगान करने में व्यस्त है और जनता बदहाल होकर सड़कों पर उतरने को मजबूर है।

आगामी 20 सितंबर को बुधपार्क हल्द्वानी में अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला द्वारा आहूत “भूमि अधिकार सम्मेलन” को सफल बनाने के लिए व्यापक जन संपर्क किया जाएगा।

30वें दिन के धरने में आनन्द सिंह नेगी, डा उर्मिला रैस्वाल, वेद प्रकाश, गोपाल सिंह बिष्ट, नफीस अहमद खान, संजय कुमार टम्टा, प्रेम सिंह नयाल, गोपाल सिंह बिष्ट, अनीता अन्ना, आजम, दीवान सिंह बर्गली, चन्दन सिंह मटियाली, डा कैलाश पाण्डेय, तेजपाल, जितेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, भोला सिंह, नसीर अहमद, भावना, भगवती गोस्वामी, चन्दन, गोकुल प्रसाद, पारवती, महेश राम, जेबुन्निसा, रेशमा, फलक, हनीफ, मंजू देवी, सोनम, दीपा, सुनीता, मीना, महेश राम, ललित प्रसाद, वासुदेव, रहमान, सूफियान, कुलदीप, कमल, सरोज, विमला, शकुंतला देवी आदि शामिल रहे। धरना जारी रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad