


चंपावत : जनपद में लगातार हो रही बरसात के कारण स्वांला स्थित नेशनल हाईवे पर यातायात को सुचारु करने हेतु।
इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार
जिलाधिकारी मनीष कुमार प्रतिदिन स्वयं स्थल पर पहुँचकर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।
आज इस निरीक्षण में उनके साथ मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी
केदार सिंह बृजवाल भी मौजूद रहे।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मिलकर कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और यह सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत निर्देश दिए कि—
✅ यातायात को शीघ्र सुचारु करने के लिए कार्य की गति और संसाधन बढ़ाए जाएं।
✅ कार्य की गुणवत्ता और मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जाए।
✅ रात्रि के समय भी कार्य निरंतर जारी रखा जाए।
✅ मशीनरी व तकनीकी सहयोग की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाई जाए।
✅ आपात स्थिति के लिए राहत व बचाव दल हर समय तत्पर रहें।
✅ आमजन, व्यापारी वर्ग और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
गौरतलब है कि रात्रि में जिलाधिकारी और नोडल अधिकारी स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर कार्यों की समीक्षा और निगरानी करते रहे।
यह सतत प्रयास इस संकल्प के साथ किया जा रहा है कि जनपद चंपावत में आवागमन किसी भी स्थिति में बाधित न हो और आमजन को राहत मिले।

































































