
हल्द्वानी: आरटीओ ViP नंबरों की बंपर बोली, UK04AR0001 पहुँचा ₹7.49 लाख मैं हुआ नीलाम, ‘अधिकारी गदगद’ ✔️टूट गया अब तक का रिकॉर्ड! Ashok Gulati editor in chief/नए युवाओं में वीआईपी नंबरों का क्रेज बढ़ता जा रहा है, जीतने का वाहन नहीं होता है उससे अधिक नंबरों की नीलामी हो रही है इससे अधिकारी गदगद है, सरकारी खजाने में पैसा जमा हो रहा है, जबकि सरकारी नीलामी ₹100000 की थी, इसके अलावा, UK04AR0007 नंबर 3 लाख 31 हजार रुपए, UK04AR0003 नंबर 1 लाख 57 हजार रुपए और UK04AR0004 नंबर 91 हजार रुपए में बिके।
अन्य नंबरों में UK04AR0005 (56 हजार), UK04AR0008 (55 हजार) और UK04AR0006 (46 हजार) की बोली लगी, कुमाऊं के लोकप्रिय तेज तर्रार डा गुरदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी अधिकारियों ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और इससे विभाग को अच्छी आमदनी हुई है।, उन्होंने कहा कई नंबरों में नीलामी नहीं हुई है, उसमें रेट कम करने के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा जा रहा है, उन्होंने बताया कि वाहन मालिकों में खासकर “0001” और “0009” नंबरों को लेकर खासा क्रेज देखने को मिला। उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया जो नंबर वन की नीलामी हुई है यह वास्तविक रूप से उम्मीद से भी अच्छी हुई है, इससे विभाग की आय में बढ़ोतरी होगी। वहीं दूसरी तरफ नागरिक भी आचार्य चकित है, उनका कहना है कि वीआईपी नंबर में ऐसी क्या खासियत है, जो इतने महंगे नंबर पर नीलामी हो रही है, मजेदार बात यह है कि युवा पीढ़ी का तर्क था कि वीआईपी नंबर से इंसान का स्टेटस बढ़ता है।

































































