
हल्द्वानी :आयकर रिटर्न भरने में अब मात्र 5 दिन शेष रह गए हैं व्यक्तिगत करदाताओं के लिए 15 सितंबर आरटीआई दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है हल्द्वानी टैक्स बार के जॉइंट सैकेट्री आयकर अधिवक्ता महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया है की अंतिम समय में विभागीय साइट पर लोड भी बढ़ जाता है और अन्य तकनीकी दिक्कतें भी सामने आती हैं ऐसे में तय तिथि तक रिटर्न फाइल न करने पर लेट फीस का भुगतान भी करना पड़ता है यह लेट फीस 1000 से 5000 तक हो सकती है इस बार आयकर विभाग ने फार्म देरी से जारी होने के कारण 31 जुलाई की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 सितंबर कर दिया था। इसके बाद तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

































































