




ठाकुरद्वारा: [बिजनौर] पत्रकार प्रेस परिषद {भारत] उत्तर प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी के दिशा निर्देश पर तहसील इकाई का गठन हुआ,देश रतन चौहान को तहसील अध्यक्ष,हरिश्चंद्र शर्मा को महासचिव जावेद सर्व समिति से चुने गए |आज पत्रकार प्रेस परिषद भारत काशीपुर के अध्यक्ष, पर्यवेक्षक अजय सक्सेना , की देखरेख में बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें कई वरिष्ठ पत्रकार सम्मिलित हुए ,प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी के दिशा निर्देश से सर्व समिति से पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] ठाकुरद्वारा तहसील इकाई का गठन किया गया , देश रतन चौहान को अध्यक्ष, हरिश्चंद्र शर्मा को महासचिव, जावेद सैफी सचिव, सफदर अली को उपाध्यक्ष, सचिन सक्सेना को संगठन मंत्री, अनुराग ठाकुर कोषाध्यक्ष, यूनुस को मंत्री का
सर्वसम्मति से चुने गए |संरक्षक के रूप में अजय कुमार सक्सेना, डॉक्टर अखिलेश कुमार शर्मा, गोरवचौहान , जगदीश सक्सेना, जी गौरव चौहान को इकाई का संरक्षक मनोनीत किया गया|इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी ने नव नियुक्त पदाधिकारी को बधाई दिए, और कहा कि इससे प्रदेश में संगठन और मजबूत होगा, कोई दूसरी ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने शुभकामनाएं देते हुए कहा की बिजनौर की महत्वपूर्ण तहसील ठाकुरद्वार मैं गठन होने से और मजबूती आएगी उन्होंने नवयुक्त पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैl