



चंपावत :जिले की 15 वर्षीय राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार- 2024-25 से सम्मानित अनामिका बिष्ट को आज जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय में सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। जिलाधिकारी ने अनामिका के पिता श्री हरीश सिंह बिष्ट से भी बातचीत कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
अनामिका बिष्ट ने कराटे में कम उम्र में ही अपनी पहचान बनाई है और जुलाई 2025 में आयोजित दक्षिण एशिया कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन किया। 10वीं में पढ़ाई कर रही अनामिका ने अपनी भविष्य की योजना के रूप में नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) में प्रवेश और करियर बनाने की इच्छा जताई।
जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने उन्हें खेलों के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने का मार्गदर्शन दिया और Service Selection Board (SSB) के अवसरों के बारे में जानकारी साझा की। इसके अतिरिक्त, अनामिका की पर्वतारोहण में रुचि को देखते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें इस क्षेत्र में उपलब्ध प्रशिक्षण और अवसरों के बारे में भी जानकारी देते हुए हर संभव मदद के साथ साथ संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी ने उनके कोच श्री दीपक सिंह अधिकारी से कहा कि वे लोहाघाट और चम्पावत की अन्य प्रतिभाओं के लिए बच्चों का ग्रुप तैयार करें और उन्हें प्रशिक्षण दें, जिस हेतु जिला प्रशासन आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगा।
































































