
Nainital: बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख, उप प्रमुख चुनाव में गोली कांड मामले में राज निर्वाचन आयोग ने पुलिस क्षेत्राधिकार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई, बेतालघाट प्रभारी को निलंबन करने की सिफारिश शासन को की है! Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव/राज्य निर्वाचन आयोग ने दाल घाट में हुई गोली कांड को गंभीरता से लेते हुऐ भवाली पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई, बेतालघाट थाना अध्यक्ष अनीस अहमद को निलंबन करने की सिफारिश शासन से की है। यह आदेश आज संयुक्त सचिव कमलेश मेहता द्वारा जारी किया गया।

































































