



रामनगर:पर्यटक की (इक़रा Iqra) रिजॉर्ट के ‘स्विमिंग पूल’ में डूब कर हुई दर्दनाक मौत! Ashok Gulati editor in chief/आसिफ इक़बाल ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट :-लाइव उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके मैं रहने वाले राकेश शर्मा अपने चार अन्य दोस्तों के साथ रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क भ्रमण पर आए हुए थे। बताया जाता है कि पांचो दोस्तों ने ग्राम ढिकुली में स्थित(इक़रा Iqra) रिसॉर्ट में दो रूम भी बुक किए थे। शुक्रवार की शाम को यह लोग रिसोर्ट में बने स्विमिंग पूल में नहा रहे थे इसी बीच अचानक राकेश शर्मा की हालत खराब होने पर उसके दोस्त और रिसोर्ट का स्टाफ उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में कोतवाली के वरिष्ठ उपिरीक्षक मनोज नयाल ने …..
बताया घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा तथा परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



























































