बिग ब्रेकिंग रामनगर: धनगढ़ी नाले के पास दर्दनाक हादसा, बस ने 6 लोगों को रौंदा, रामनगर निवासी दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत, चार घायल, परिजनों में कोहराम मचा, पुलिस ने बस चालक को किया गिरफ्तार! Ashok Gulati editor in chief/आसिफ इक़बाल ब्यूरो चीफ की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट :>लाइव

खबर शेयर करें -

‘खूनी नाला’ और कितनी बेगुनाह मौतें लेगा? और ‘प्रशासन कुंभकर्णी’ ‘नींद से जागेगा’? ✔️’दर्दनाक हादसा, जमीन पर पड़ी शिक्षकों की लाश’ ‘खूनी बस’ दिखाई दे रही है?..

रामनगर: धनगढ़ी नाले के पास दर्दनाक हादसा, बस ने 6 लोगों को रौंदा, दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत, चार घायल, पुलिस ने बस चालक को किया गिरफ्तार! Ashok Gulati editor in chief/आसिफ इक़बाल ब्यूरो चीफ की ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट :>लाइव

रामनगर से दर्दनाक खबर आ रही है16 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर आज सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे 6 लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया,हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है|
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय धनगढ़ी नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. लोग नाले का पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे,इन्हीं में 6 लोग भी खड़े थे, जो अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में एक बस आई और सीधे इन लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई.
हादसे की वजह बस के ब्रेक फेल होना हो सकती है,हालांकि इस संबंध में तकनीकी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है|..

हादसे में जान गंवाने वालों में दोनो शिक्षक हैं.
मृतक सुरेंद्र सिंह पंवार (53 वर्ष) व वीरेंद्र शर्मा 42 वर्ष, निवासी रामनगर है।
दोनों ही अल्मोड़ा जिले के हरड़ा सल्ट में शिक्षक के रूप में तैनात थे.
दोनों शिक्षक रोजाना की तरह अपने घर से हरणा सल्ट पढ़ाने के लिए जा रहे थे.,

हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन भी शिक्षक हैं और एक मोहान स्थित इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IMPCL) में तैनात है।..

रामनगर की तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया, हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया,इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है,प्रथम दृष्टया बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है, लेकिन पूरी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा….

इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है,लोगों का कहना है कि धनगढ़ी नाले के पास बरसात के मौसम में हर साल पानी का स्तर बढ़ने से खतरा बढ़ जाता है।
वहीं मौत की सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है|जागरूक नागरिकों का कहना है कि काफी वर्षों से धनगढ़ी नाले पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं, परंतु प्रशासन आंख में पट्टी बांधने, कान में तेल डाले बड़ी घटना के इंतजार में बैठा हुआ है, आखिर सरकार इस नाले पर पुल क्यों नहीं बना देती, और कितनी बेगुनाह की मौतें होती रहेगी?

इधर दूसरी और पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण धनगढ़ी नाले मे अत्याधिक पानी आने के कारण गर्जिया पुलिसकर्मियो द्वारा वाहनो को धनगढ़ी नाले पर रोका हुआ था जिसमे कुछ मोटर साइकिले भी थी तभी रामगनर की तरफ से एक बस सं0 UK 04 PA 0422 रामनगर से रानीखेत जा रही थी, चालक द्वारा नाले पर खड़ी 05 मो0साइकिल नं0 UK 04K 1846, HP24C1860, UK18H 9373, UK 04T 1590 तथा UK 04T 7031 को टक्कर मारकर दुर्घटना कर कुचल दिया, जिसमे 1.ललित पाण्डे पुत्र बालादत्त पाण्डे नि0 दुर्गापुरी विजय टैन्ट हाउस के पास रामनगर 2. सत्यप्रकाश पुत्र स्व0 श्यामलाल नि0 जसपुर उ0सि0नगर घायल है जो उपचारार्थ सी0एच0सी0 रामनगर है तथा 1. विरेन्द्र शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा नि0 मनिला बिहार चोरपानी रामनगर उम्र 42 वर्ष 2 सुरेन्द्र सिंह पंवार पुत्र विशन सिंह पंवार नि0 गंगोत्री बिहार कानिया उम्र 53 वर्ष को चिकित्सको द्वारा मृत घोषित कर दिया है । तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad