





- घरों में घुसा पानी : पुराना धामपुर, बाड़वान, सुंदर नगर व इंदिरा नगर के लोगों में बढ़ी बैचेनी, ✔️जिला प्रशासन के दावे बुरी तरह हवाएं हुए
धामपुर। पहाड़ों हुई मूसलाधार बारिश से धामपुर के बीच से होकर गुजर रही ईकड़ा नदी में उफान आ गया। उफनी ईकड़ा नदी का पानी शहर की सीमा से सटे गांव पुराना धामपुर सहित नगर की कई अन्य कालोनियों में घुसने से बाढ़ के हालात बन गए, जिससे लोगों में बेचैनी बढ़ गई है। नागरिक का आरोप है कि उनके द्वारा वर्षाकाल शुरू होने से पहले ही नाले का स्वरूप ले चुकी ईकड़ा नदी को राजस्व विभाग के अभिलेखों के अनुसार पूर्व के स्वरूप में लाने की मांग की जाती रही है, लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया गया। जिसका खामियाजा आज नगर क्षेत्र की जनता को बहुत ना पड़ रहा है।
शहर की सीमा से होकर निकलने वाली ईकड़ा नदी में बरसाती पानी की निकासी होती है। मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश से ईकड़ा नदी का जल स्तर बढ़ने से नगर के मोहल्ला बाड़वान, सुंदर नगर, इंदिरा नगर कॉलोनी पुराना धामपुर आदि की बस्तियों में घुसे पानी भारी नुकसान पहुंचा है। अनेकों घरों में पानी घुस गया है और नागरिक समस्या को लेकर परेशान हैं। आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से अधिकांश लोगों ने इकड़ा नदी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर नदी को नाले का रूप दे दिया है, जिससे नदी में जल स्तर बढ़ते ही बाढ़ के हालात बन जाते हैं। आज नदी का पानी उफान पर होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। लोगों ने अधिकारियों पर उपेक्षा बरतने का आरोप लगाते हुए समस्या का निदान कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि जब तक इकड़ा नदी को पूर्व के स्वरूप में नहीं किया जाएगा, तब तक समस्या से निजात नहीं मिल सकता। इकड़ा नदी को नाले के रूप से हटाकर पुन: नदी के रूप में विकसित करना बहुत जरूरी है।
उधर …..
ईकड़ा नदी की धार से कालागढ़ नेशनल हाईवे जलमग्न हो गया। हाईवे पर पानी का तेज प्रवाह होने के कारण कई दिनों से उक्त हाइवे पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हैl






















































