टनकपुर: [चंपावत] मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को लगा बड़ा झटका, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दीप पाठक ने भाजपा की सदस्यता छोडी, दावा किया 10000 सदस्य इस्तीफा देंगे, मुख्यमंत्री से मेरी कोई नाराजगी नहीं, कांग्रेस में जाने का सवाल ही नहीं! क्या कहा उन्होंने सुनिए! लाइव:>Ashok Gulati editor in chief/राजीव गुप्ता संवाददाता की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

टनकपुर :चम्पावत। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुखों की चुनाव प्रक्रिया के बीच चम्पावत भाजपा से बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी में बाहरी लोगों को तरजीह देने का आरोप लगाया है। माना जा रहा है कि पाठक ये यह कदम जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी के भीतर चल गहमागहमी के चलते दिया है। दीप पाठक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है कि …
मित्रो आज दुखी मन से जिस संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने मुझे व मुझ जैसे अनेक कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा उन सभी कार्यकर्ताओं की पंचायत चुनाव में चंपावत के मूल कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर और पार्टी कार्यकर्ताओं की हो रहे अपमान को देखते हुए मैने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया। जिन्होंने यह क्रूरता हमारे संग की उन्हें पार्टी में वरीयता दी जा रही है जो असहनीय है ।
देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओं मुझे क्षमा करना हमने जिस संगठन के लिए विपक्ष में रहते इतनी यातनाएं सही आज उस संगठन से दूरी बनाना अत्यंत दुखद है ।
‘जन सेवा रहेगी जारी संघर्ष रहेगा जारी ।
भारत माता की जय’

इधर दूसरी श्री पाठक ने बताया कि मेरी सिस्टम से नाराजगी है, मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है, मैं 2027 के लिए मुख्यमंत्री धामी जी का क्षेत्र मजबूत करने में लगा था, परंतु कुछ बाहरी लोगों के कारण संगठन में रहना मेरी आत्मा ने नहीं माना, इसलिए मैंने भाजपा को छोड़ दिया है, उन्होंने दावा किया कि उनके साथ 10000 कार्यकर्ता कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं, यदि हाई कमान ने मेरे रस्ते को गंभीर नहीं समझा तो, बरहाल देखना होगा हाई कमान इसमें क्या करता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कांग्रेस में जाने का सवाल ही नहीं उठाता|इस पूरे मामले में देव भूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल में जिला अध्यक्ष चंपावत भाजपा श्री गोविंद से संपर्क करने का प्रयास किया उनका मोबाइल बंद आ रहा था|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad