








हल्द्वानी: कालाढूंगी मार्ग पर कटघरिया हल्द्वानी निवासी की स्विफ्ट कार हुई पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त, प्रत्यक्षदर्शी कुशाल सिंह ने खून से लथपथ पिता पुत्र को अस्पताल में पहुंचा! Ashok Gulati editor in chief ground zero se :> Live कटघरिया निवासी हल्द्वानी पिता पुत्र कालाढूंगी मार्ग से हल्द्वानी कटघरिया आवास पर अपनी कार UKO4U1255 आ रहे थे, कालाढूंगी हल्द्वानी मार्ग पर भाखड़ा नदी से 1 किलोमीटर पहले कालीघाढ के पास पहुंचे थे कि प्रत्यक्षदर्शी कुशाल सिंह चोर गलियां निवासी ने बताया कि घायल 9 वर्षी बालक ने बताया कि वह वीडियो बना रहा था पीछे से एक गाड़ी रॉन्ग साइड से चल रही थी, उसने पीछे कार मैं टक्कर मारी, और हमारी गाड़ी पेड़ से टकराते हुए दाहिनी तरफ उछलकर दूसरी ओर जा गिरी, प्रत्यक्ष कुशल के मुताबिक अपने आवास चोर गलियां जा रहे था , जैसे ही क|र को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा, तत्काल घायल व्यवस्था में पिता पुत्र को लाल डॉट प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, घायल पुत्र ने …..
बताया कि जब गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी तो वह वीडियो बना रहे थे, मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया है, मोबाइल मिलने पर पूरा मामला खुल जाएगा। बरहाल कालाढूंगी की पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और जांच कर रही है।






















































