

उत्तरकाशी [ब्यूरो [ घाटी में मंगलवार को कुछ घंटों के अंतराल में तीन स्थानों पर बादल फटने के कारण दहशत का माहौल है। पहले धराली में खीर गंगा में बादल फटने से आए मलबे और पानी के सैलाब ने जनजीवन को तबाह कर दिया। उसके बाद तेलगाड का जलस्तर बढ़ने और मलबा आने से हर्षिल हेलिपैड मलबे में दब गया। सेना कैंप में भी पानी घुस गया। वहीं, कैंप से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अपने साथ के लोगों के लापता होने के बावजूद, भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं।
दोपहर करीब एक बजकर 50 मिनट पर धराली में खीरगंगा ने मचा दी। उससे करीब आधे घंटे बाद हर्षिल के समीप तेलगाड में बादल फटने के कारण मलबा और पानी बहुत तेज वेग में बहकर आ गया। इस कारण गंगोत्री हाईवे हर्षिल और धराली दोनों स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है।वहीं बहुत अधिक मात्रा में मलबा आने से हर्षिल हेलिपैड पर करीब पांच से छह फीट मलबा भर गया है। दृूसरी ओर आर्मी कैंप में भी पानी और मलबा घुसने से संपत्ति का नुकसान हुआ है।इसके कुछ देर बाद सुक्की के समीप अवाना बुग्याल से आने वाले नाला भी उफना गया। इसके साथ ही पहाड़ी से भूस्खलन होने से भागीरथी नदी में तीन नदियों से एक साथ मलबा और पानी अधिक मात्रा में आने पर झील जैसी स्थिति बन गई है।इसको देखते हुए प्रशासन ने जनपद के नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है। पुलिस और आपदा प्रबंधन कर्मचारी वाहनों से पूरे क्षेत्र में अलर्ट रहने का कह वहीं, जनपद में लगातार हो रही तेज बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने व पुलिस प्रशासन को लोगों को सचेत करने के निर्देश दिए हैं ।





















































