
चंपावत 05 अगस्त ।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती ने जानकारी देते हुए बताया कि माँ बाराही धाम देवीधूरा मेले के दौरान, 07 अगस्त गुरुवार को मंदिर प्रांगण में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर का उद्देश्य विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है। शिविर में कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र (UDID कार्ड) बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। स्थानीय जन सुविधा केंद्र (CSC) द्वारा समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के साथ-साथ आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, और स्थायी निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
डॉ. खाती ने बताया कि शिविर में सभी संबंधित विभाग मौजूद रहेंगे और यथासंभव ग्रामीणों की समस्याओं का निदान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।





















































