
हल्द्वानी:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रामणी आन सिंह क्षेत्र से एक बड़ा उलटफेर सामने आया है, सबसे हॉट सीट भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया को उनकी प्रतिद्वंद्वी छवि कांडपाल ने 2411भारी मतों से पराजित कर दिया है! Ashok Gulati editor in chief/भाजपा खेमे में जबरदस्त मायूसी छाई.,कड़े मुकाबले की उम्मीद के बीच छवि कांडपाल ने निर्णायक बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज की। यह जीत स्थानीय राजनीति में नए समीकरणों को जन्म देती नजर आ रही है। मतगणना पूरी होने के बाद छवि कांडपाल को विजयी घोषित किया गया, जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। भाजपा के कई दिग्गज चुनाव में हार गए|यह आने वाले विधानसभा के लिए शुभ संकेत नहीं है भाजपा के लिए?





















































