
चम्पावत 30 जुलाई ।
जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद चंपावत में 1 अगस्त 2025 से सड़क सुरक्षा को लेकर वृहद जागरूकता एवं चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान का संचालन परिवहन विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसका प्रथम चरण विशेष रूप से दोपहिया वाहनों पर केंद्रित रहेगा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO), टनकपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं है, बल्कि जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। प्रारंभिक चरण में लोगों को नियमों का महत्व समझाया जाएगा, लेकिन पुनरावृत्ति करने वाले तथा जानबूझकर नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के मुख्य बिंदु (दोपहिया वाहन):
दोनों सवारियों द्वारा हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य
तीन सवारी ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित
मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाना
तेज गति (ओवरस्पीडिंग) से बचाव
RC, DL, बीमा, PUC, फिटनेस जैसे दस्तावेजों का अद्यतन रखना आवश्यक
जागरूकता के पश्चात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार चालान और विधिक कार्रवाई की जाएगी।
सभी वाहन चालकों के लिए अनिवार्य दिशा-निर्देश:
वैध RC, DL, बीमा, PUC एवं अन्य दस्तावेज साथ रखें।
नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें।
सड़क संकेतों एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
वाहन को केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करें।
हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें।
नशे की हालत या मोबाइल के उपयोग में वाहन न चलाएं।
दूसरे चरण में यह अभियान चारपहिया वाहनों के लिए संचालित किया जाएगा, जिसमें सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, मोबाइल उपयोग, बीमा एवं अन्य सुरक्षा मापदंडों पर विशेष फोकस रहेगा।
जनपद प्रशासन की समस्त वाहन चालकों से अपील है कि वे अपने एवं दूसरों की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करें और इस जनहित अभियान में सहयोग करें।
बैठक में उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, आरटीओ सुरेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडे, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल शाह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, ईई लोनिवि चंपावत एम सी पलड़िया, लोहाघाट हितेश कांडपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।





















































