
रुड़की। नगर निगम के एक लिपिक को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की डिमांड करने वाला कथित पत्रकार आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। मंगलवार देर शाम उसे रुड़की पुलिस ने रंगेहाथ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कथित पत्रकार नगर निगम कर्मचारी की एक गुप्त वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। नगर निगम रुड़की के लिपिक ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि पत्रकार ने कार्यालय में उनकी एक गोपनीय वीडियो बना ली है और अब वह इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग कर रहा है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।





















































