बिग ब्रेकिंग: किच्छा: [उधम सिंह नगर]निवर्तमान जिपा. अध्यक्ष रेनू गंगवार के फार्म फार्म हाउस ‘बरा’ पर बदमाश घुसे, एक को दबोचा, दो बदमाश क|र छोड़कर भागे, सुरेश गंगवार मेरी हत्या करने आए थे, अभी तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी गई! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

हत्यारे कौन थे पुलिस जांच कर रही है, ध्यान देने की बात यह है कि मंगलवार को निवर्तमान जिपा. अध्यक्ष रेनू गंगवार के भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गंगवार मुख्यमंत्री से खटीमा में मिलकर आए थे, गंगवार परिवार के पांचवी बार जिला पंचायत सदस्य बनने की संभावना एवं जिला अध्यक्ष की संभावनाओं को देखते हुए कहीं हमला राजनीतिक हमले तो नहीं है? सुरेश गंगवार ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल editor in chief अशोक गुलाटी को बताया कि गांव वाले इकट्ठे हो जाने के कारण बदमाश भाग गए एक को मौके पर ही पकड़ लिया किया और कर भी बरामद हो गई है, बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं डीजीपी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत करवा दिया गया है, कई घंटे बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था नहीं कराई है, उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वह कह चुके थे कि उनकी जान को खतरा है, गांव वालों की मदद से उनकी जान बच गई, आखिर हमले के पीछे क्या कारण है, पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है, और मामले की जांच कर रही है।

ध्यान देने की बात यह है कि गनीमत रहा की मुख्य गेट बंद रखा गया था, यदि गेट खुला होता, तो बड़ी वारदात हो सकती थी, क्योंकि गंगवार परिवार के यहां 24 घंटे नागरिक के लिए उनके हमेशा दरवाजे खुले रहते हैं, और मौके पर गांव वालों के पहुंचने पर हमलावर भाग गए, एक दबोच लिया गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। …

निवर्तमान जिपा. अध्यक्ष रेनू गंगवार के फार्म हाऊस पर बदमाशों ने की घुसने की कोशिश
सुरेश गंगवार बोले मेरी हत्या करने आए थे बदमाश
एक दबोचा,दो फरार, जांच में जुटी पुलिस
किच्छा – जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार पर मंगलवार देर रात उस समय जानलेवा हमला हुआ, जब कुछ अज्ञात हमलावर उनके फार्म हाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों की सतर्कता से एक हमलावर को पकड़ लिया गया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हमलावरों की कार भी घटनास्थल से बरामद कर ली गई है।
सुरेश गंगवार ने बताया कि तीन लोगों ने उनके फार्म हाउस पर ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। उनकी मंशा साफ़ तौर पर हत्या की थी। गनीमत रही कि स्थानीय ग्रामीण समय पर पहुँच गए और एक को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि फरार दो अन्य की तलाश जारी है। कार से मतगणना सहायक के कुछ फोटो लगे कागज़ बरामद हुए है। क्या यह हमालवारो के पास है या किसी और के ? यह जांच का विषय है।
सुरेश गंगवार ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें पहले से ही अपनी हत्या की साजिश का अंदेशा था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई बार दी थी। लेकिन इसके बावजूद कोई सुरक्षा नहीं मुहैया कराई गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह लोग हथियारों से लेस थे, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण सुरेश गंगवार के फार्म हाउस ‘बरा’ में एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन यदि समय रहते सचेत होता तो यह हमला रोका जा सकता था।
घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समर्थकों ने सुरेश गंगवार को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस तरह एक जनप्रतिनिधि के परिवार को निशाना बनाना लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है, इस हमले के पीछे किसकी साजिश है ? क्यों सुरेश गंगवार पर हमला किया गया ? यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल इस घटना से ग्रामीण गुस्से में है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad