

हरिद्वार: विश्व धार्मिक नगरी से दुखद खबर आ रही हैमनसा देवी मंदिर में भगदड़, दो बच्चों सहित छह श्रद्धालुओं की मौत, 30 घायल; सीएम ने जताया दुख व्यक्त किया है|शुरुआती जानकारी के अनुसार, भगदड़ उस समय हुई जब मंदिर मार्ग पर हाईवोल्टेज लाइन का तार टूटकर गिर गया। मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। तार टूटने से अचानक मची अफरा-तफरी की वजह से स्थिति बेकाबू हो गई।शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि यहां भारी भीड़ जमा होने के कारण भगदड़ मच गई। साथ ही मार्ग पर हाईवोल्टेज लाइन के तार टूटने से करंट फैलने की सूचना मिली है। इस वजह से भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। भगदड़ में करीब 30 श्रद्धालु बुरी तरह से जख्मी हो गए।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक बिजली का हाई वोल्टेज तार गिर गया। करंट फैलने से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक हमें करीब 9 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि मनसा देवी मार्ग भगदड़ होने से कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर पुलिस टीम पहुंची। करीब 35 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह लोगों की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि करंट फैलने की अफवाह के चलते भगदड़ हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ गंभीर अवस्था वाले मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि करंट आने की अफवाह के कारण भगदड़ मची। पुलिस जांच कर रही है।





















































