
हल्द्वानी :आज़ दिल्ली पब्लिक स्कूल में अभिव्यक्ति’ दिवस – दो को धूमधाम से आयोजित किया गया. रचनात्मक अभिव्यक्ति के क्रम में
प्रथम कार्यक्रम ‘ करियर इन 2030 ‘ रहा, जिसका समय 9:30 से 11 बजे तक था जिसे प्रसिद्ध ‘ करियर काउंसलर ‘ श्री अंशुल वशिष्ठ जी ने सम्बोधित किया.कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने जिज्ञाशु श्रोताओं की तरह कार्यक्रम का आनंद उठाया एवं 2030 में आने वाली करियर सम्बन्धी चुनौतियों के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे उसी तत्परता के साथ श्री अंशुल वशिष्ठ जी ने बच्चों की जिज्ञासा को शांत किया. कार्यक्रम का दूसरा चरण ‘ रंगमंच और अभिव्यक्ति’ था , जिसमें बच्चों ने ‘पंचतंत्र ‘ की कहानी को विभिन्न भाषाओं जैसे – फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषा में रंगमंच में प्रस्तुत किया.यह प्रस्तुति कहने को पर्याप्त थी कि ‘ भाषा संवाद का विषय है विवाद का नहीं। कार्यक्रम का तीसरा सत्र कक्षा (6 से 8) तक के बच्चों के लिए था. जिसका उद्देश्य ‘ रचनात्मक लेखन से कहानी निर्माण ‘ था। जिसे टीम ट्विन – विन ने आयोजित किया. रचनात्मक लेखन के माध्यम से बच्चों ने कहानी के तत्वों, पात्र,संवाद, कथ्य से प्रभावी कहानी निर्माण करना सीखा. कार्यक्रम का दूसरा दिवस अपने नाम के अनुरूप ही अपनी पूर्ण अभिव्यक्ति करने में सफ़ल रहा. इस अवसर पर डीपीएस हल्द्वानी की प्रधानाचार्य महोदया सुश्री रंजना शाही द्वारा प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय ‘ करियर कोच’ श्री अंशुल वशिष्ठ एवं टीम ट्विन- विन एवं फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन भाषा के प्रशिक्षक , श्री महेन्द्र विक्रम शाह जी को शाल ओढ़ाकार सम्मानित किया गया .इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा(6 से 12) तक के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे. कार्यक्रम के सफ़ल एवं अनुशासित आयोजन हेतु ‘ विद्यालय संसद ‘ के पदाधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा.सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालक सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती आरती सती द्वारा किया गया।





















































