टनकपुर: [चंपावत] ग्राम सभा पचपकरिया से ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी रुचि धस्माना: नारी शक्ति और विकास का संगम ! राजीव गुप्ता की रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

टनकपुर [चंपावत ] ग्राम सभा पचपकरिया (बनबसा) एक बार फिर से लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तंभ “ग्राम प्रधानी” के चुनाव की ओर अग्रसर है, और इस बार जनता की निगाहें टिकी हैं एक सशक्त, शिक्षित और कर्मठ महिला प्रत्याशी रुचि धस्माना पर, जो चुनाव चिह्न “आइसक्रीम” के साथ मैदान में उतरी हैं।

रुचि धस्माना एक ऐसी उम्मीदवार हैं जिनके व्यक्तित्व में अनुभव, ईमानदारी और सेवा भावना का अद्भुत समन्वय है। एम.ए., बी.एड., एल.एल.बी. जैसी उच्च शिक्षाएं प्राप्त कर चुकी रुचि धस्माना न केवल एक शिक्षित नेतृत्व की मिसाल हैं, बल्कि समाजसेवा के प्रति भी उनका समर्पण वर्षों से देखा गया है। वह पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य और रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति की सक्रिय सदस्य रह चुकी हैं, जिससे उनके नेतृत्व और जनसेवा के अनुभव का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

उनका नारा है –
“आप करें समर्थन, हम करेंगे परिवर्तन”
जो उनके विकासपरक सोच और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

रुचि धस्माना का लक्ष्य है.

शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता में सुधार

महिलाओं के लिए स्वरोजगार और सशक्तिकरण योजनाओं को बढ़ावा

युवाओं के लिए खेल-कूद और प्रशिक्षण की बेहतर सुविधाएं

ग्राम पंचायत में पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य

पचपकरिया की जनता के लिए यह समय है सोच-समझकर निर्णय लेने का। यदि आप चाहते हैं एक प्रगतिशील, जवाबदेह और ईमानदार नेतृत्व—तो आइसक्रीम चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर रुचि धस्माना को विजयश्री दिलाएं।

नारा सुझाव:
“रुचि धस्माना का है ये नारा – गाँव बनेगा अब सितारा!”
या
“हर घर की आवाज़ बने – रुचि धस्माना ग्राम प्रधान बने!”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad