


चंपावत 25 जुलाई ।
जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार जनपद चंपावत में निराश्रित पशुओं के संरक्षण एवं कल्याण हेतु पशुपालन विभाग, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश सिंह बिष्ट एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से एड़ी गुरोली (लधोली) ग्राम क्षेत्र से 17 निराश्रित गोवंशीय पशुओं को इयर-टैगिंग के उपरांत श्री गर्ग ऋषि गौ सेवा समिति, किमाड़ (विकासखंड पाटी) में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कदम न केवल निराश्रित पशुओं के समुचित प्रबंधन की दिशा में सार्थक प्रयास है, बल्कि इससे पशुओं की पहचान, स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण एवं नियमित देखरेख सुनिश्चित की जा सकेगी। साथ ही, यह पहल सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं द्वारा की जाने वाली क्षति को भी कम करने में सहायक सिद्ध होगी।
इस अभियान में पशुपालन विभाग से डॉ. सुमित कुमार (पशुचिकित्साधिकारी), श्री तारा दत्त भट्ट तथा श्री शेखरानंद जोशी मौजूद रहे।





















































