काशीपुर: टुकटुक ने मारी सितारगंज निवासी नंदकिशोर गुप्ता कांवरिया को टक्कर, किया बुरी तरह घायल, अस्पताल में भर्ती, भाग रहे चालक को प्रत्यक्षदर्शियों ने दबोचा! अश्वनी दीक्षित की ग्राउंड जीरो से :>रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

काशीपुर : शनिवार की देर रात्रि सितारगंज निवासी हरिद्वार से सितारगंज लौटते हुए कड़िया को टुकटुक ने मारी टक्कर जिसकी वजह से कांवरिया को बुरी तरह घायल हो गया मौके पर ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन को घटना के बारे में जानकारी दें साथ में आ रहे कांवड़ियों ने भी 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर ही पुलिस प्रशासन पहुंच और पुलिस प्रशासन ने मदद करते हुए कड़िया को के वी आर अस्पताल में एडमिट कर दिया मौके पर ही पहुंचे राजकुमार गूबल भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने की हर तरह की मदद की जाएगी, मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना शनिवार देर रात्रि आ रहे थे, टुकटुक चालक शकील ने टुकटुक2217 से टक्कर मार कर भागने की कोशिश की जिस पर कावड़ियों ने उसको पकड़ लिया टुकटुक चालक शकील ने अपने साथ वालों को कॉल करके बुलाया और वहां से भाग गया टुकटुक चालक का मोबाइल नंबर व टुकटुक नंबर उसी के साथ वालों ने दे दिया था लेकिन अब अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बताई जाती है, टुकटुक चालक आश्वासन दिया गया था उसके द्वारा इलाज कराएंगे लेकिन अब वह फोन भी नहीं उठा रहा है कावड़ियों ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि है मरीज की मदद करें और अपराधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करें , मौके पर पहुंचे राजकुमार गुबल ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष नया आश्वासन दिया है नंदकिशोर गुप्ता कावड़िया की हर मदद की जएगी। पुलिस में अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है जिससे नागरिकों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। इधर दूसरी ओर काशीपुर कोतवाल ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ को बताया कि किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं बरती जाएगी, लापरवाही करने वाले चालक के खिलाफ मुकदमा कायम किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad