
स्योहारा। आज नूरपुर विधानसभा के गांव सदाफल में aimim पार्टी का एक कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ जिसके अध्यक्षता निसार अहमद ने की और संचालन जिला महासचिव इंतजार मंसूरी ने किया aimim पार्टी के जिला अध्यक्ष मुफ्ती रियाद ने कार्यकर्ताओं से कहा पार्टी को मजबूत करें पार्टी की नीतियों का जन-जन तक पहुंचाएं और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करें बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने का काम करें और हम उत्तर प्रदेश के अंदर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे पार्टी आलाकमान जो फैसला लेगा वह हमें मानना होगा इस वक्त तैयारी जिला परिषद चुनाव की चल रही है हमारी पार्टी भी इसमें हिस्सा लेगी और सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी इंतजार मंसूरी ने कहा कि हमारे पास वोट था हमने दिगर पार्टियों को दे दिया उनके हाथ में कटोरा था उन्होंने हमें दे दिया हमने उनको राजा बना दिया और उन्होंने हमें फकीर बना दिया जिस शख्स को हमने नगीना से जीत कर भेजो और फर्श से अर्श पर बिठाने का काम जो हमने किया होना तो यह चाहिए था कि वह हमारा एहसान ना बोलते लेकिन हो क्या रहा है हमारी कहीं सुनवाई नहीं नगीना लोकसभा में कोई काम नहीं हो रहा और वह जब आते हैं तो कुछ चुनिंदा लोगों के घर ही आते हैं जनता से कभी नहीं मिलते वह ठेकेदारों से मिलते हैं पार्टी से सदाफल के अंदर सैकड़ो की तादाद में लोग जुड़े और मोहम्मद नाजिम को विधानसभा अध्यक्ष नूरपुर बनाया गया मोहम्मद इमरान को नगर अध्यक्ष स्योहारा बनाया गया मोहम्मद यासीन मलिक को जिला सचिव बिजनौर बनाया गया जावेद को ब्लॉक अध्यक्ष बुढ़नपुर बनाया गया साथ में मौजूद रहे जिला महासचिव खुर्शीद जिला सचिव नवीन जिला संयुक्त सचिव इदरीश और जिला सचिव अरशद को चुना गया ।





















































