
चंपावत :धूरा मंडल से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु उम्मीदवार पूजा भट्ट से क्षेत्र की अनेक समस्याओं के साथ 24 गांव के विकास के लिए मैदान में उतरी और मीडिया से हुई रूबरू और उनके साथ नवीन चंद्र भट्ट राजेश भट्ट ललित मोहन भट्ट दीपक चंद्र हरिश्चंद्र इत्यादि लोक मौजूद थे, …
उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो वह क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जनता का अभूतपूर्व आशीर्वाद व समर्थन मिल रहा है।




















































