


बिजनौर: [उत्तर प्रदेश] पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] जनपद की पांच तहसील के अध्यक्ष मनोनीत किए गए, यह जानकारी उत्तर प्रदेश प्रभारी अशोक गुलाटी में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी !/उन्होंने बताया कि सर्व समिति निर्णय लिया गया बिजनौर तहसील से विनय वर्मा, नजीबाबाद तहसील से चौधरी वीरेंद्र सिंह, धामपुर तहसील नजम सिद्दीकी, चांदपुर तहसील मोहित कुमार, नगीना तहसील से दिलशाद अंसारी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली, उत्तर प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय सचिव उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी, मुरादाबाद मंडल प्रभारी विनय भार्गव, बिजनौर जिला अध्यक्ष शाकिर अंसारी सहित पदाधिकारी में नवनियुक्त तहसील अध्यक्षों को बधाई दी है, और उपेक्षा की है शीघ्र अपनी कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश को प्रस्तुत करेंगे।


















































