ब्रेकिंग हल्द्वानी:मासिक अपराध गोष्ठी में कड़े रुख में पुलिस कप्तान प्रहलाद मीणा ! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

समीक्षा में 30 अधिकारियों को कार्य में शिथिलता बरतने पर फटकार के साथ चेतावनी, उत्कृष्ट कार्यों पर 23 को मिला सम्मान भी “…

✔️सत्यापन पर रहा विशेष जोर, कहा..फर्जी आधार, दस्तावेज पाये जाने पर करें कड़ी कार्यवाही

✔️पंचायत चुनाव हेतु निर्देश, बरसात के सीजन में आपदा प्रबंधन पर बरतें सतर्कता

✔️सड़कों पर स्टंटबाजी करने वालों की खैर नहीं

 हल्द्वानी:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा* कोतवाली  सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की शुरुआत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मेलन से की गई, जहां एसएसपी नैनीताल द्वारा सभी की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

  गोष्ठी में एसएसपी नैनीताल द्वारा जहां कार्यो में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई, वहीं बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के निर्देश दिए गए।

CCTV कंट्रोल रूम टीम को सराहना
गत माह चर्चित लिफाफा गैंग के खुलासे में पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभाने वाली CCTV कंट्रोल रूम टीम की सराहना करते हुए प्रभारी अपर उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पुलिस संचार एवं हे0का0 नीलम भट्ट पुलिस संचार,
हे0का0 मो0 सलीम पुलिस संचार, का0 महेन्द्र सिंह रावत, का0 किशोर रौतेला, का0 राजेन्द्र बिष्ट, का0 गुलशन गिरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात गत माह में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्न निर्देश निर्गत किये गए

☑ सभी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में नियमित तौर पर सत्यापन अभियान चलाते हुए अवैध रूप से आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र बनाकर निवास कर रहे लोगों के विरूद्ध दस्तावेजों की जांच कर दस्तावेज फर्जी पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करें,
इस सम्बन्ध में लापरवाही बरतने पर थाना व चौकी प्रभारियों पर कार्यवाही की जायेगी ।

निरोधात्मक कार्यवाही एवं यातायात के मामलों की सभी अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की पृथक –पृथक समीक्षा की गई, इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने पर 30 उपनिरीक्षकों की प्रारम्भिक जांच खोलने के निर्देश दिए गए, साथ ही चेतावनी दी कि सुधार न होने पर अगली गोष्ठी में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
इसके अतिरिक्त उक्त मामलों में बेहतर कार्य करने वाले 16 उपनिरीक्षकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सम्मानित करने हेतु कहा गया।

बरसात के सीजन के दृष्टिगत सभी प्रभारियों को आपदा उपकरणों तथा रेस्क्यू टीमों को तैयारी की हालत में रखते हुए, आपदा की सूचना पर त्वरित रिस्पांस की प्रक्रिया को अपनाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही सोशल मीडिया प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि समय –समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से बरसाती सीजन में नदियों के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नदी/नालों /तालाबों आदि के आस पास जाने से बचने हेतु आमजनमानस को जागरूक करें।

आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रभारियों को अपने – अपने क्षेत्र में पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु लगातार चैकिंग अभियान/ प्रभावी गश्त करें, चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजकतत्वों पर अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करें, साथ ही अपने अपने क्षेत्र के संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दौरान आर्म्स एक्ट में कार्यवाही करें इस दौरान सोशल मीडिया में अवैध आर्म्स संबंधी पोस्ट वायरल होने पर संबंधित थाना प्रभारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

गोष्ठी में उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारियों को सभी थाना प्रभारियों के कार्यों का लगातार पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए गए।

मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए मादक पदार्थों की बरामदगी करते हुए प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, इस मामले में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी।

सभी थाना/ चौकी/ एवं यातायात प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये है कि सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले / खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ ओवर स्पीड/ ओवरलोडिंग आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय।

सड़को पर स्टंटबाजी करते हुए वीडियों/ रील बनाकर स्वयं के साथ साथ सड़क पर चलने वाले अन्य राहगीरों के जीवन के साथ खिलवाड़ कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा, सभी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
साथ ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को भी सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए ऐसे प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही कराने के निर्दश दिए गए।

नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने तथा स्टंटबाजी में करते हुए पाये जाने पर उनके अभिभावकों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाय।

थाने में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।..

माल निस्तारण की गहन समीक्षा करते हुए शीघ्र लम्बित मालों/ लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करें, अभियोग पंजीकरण, विवेचना में गुणवत्ता जैसे मुख्य बिंदुओं में सकारात्मक परिणाम दें।

 मासिक अपराध गोष्ठी में  जगदीश चन्द्रा एसपी क्राईम,   प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी ,  नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी,  प्रमोद साह सीओ नैनीताल/भवाली, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, श्री सुमित पांडे  सीओ रामनगर, श्र गौरव किरार मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल,  हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक,  जितेंद्र उप्रेती निरीक्षक एलआईयू,  राजकुमार बिष्ट प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार, समस्त थाना/चौकी/शाखा/ यातायात/ सीपीयू प्रभारी एवम अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad