




चंपावत 02 जुलाई ।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन- 2025 के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्थानीय गौरलचौड़ मैदान स्थित काउंटिंग हॉल एवं स्ट्रॉन्ग रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रत्याशियो का प्रवेश, मतगणना स्थल की व्यवस्था, सीलिंग रूम तथा बैरिकेडिंग आदि की सभी तैयारियाँ समयबद्ध और सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने विशेष रूप से शौचालयों की सफाई, पेयजल की उपलब्धता तथा सम्पूर्ण परिसर की स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित ढंग से चिन्हित कर सुव्यवस्थित किया जाए, ताकि वाहन आवागमन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। सभी प्रमुख स्थानों पर स्पष्ट व दृश्यात्मक साइनज लगाने के निर्देश भी दिए गए, जिससे मतगणना स्थल पर आने वाले कार्मिकों एवं प्रत्यासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व है, इसकी प्रत्येक तैयारी उच्चतम स्तर पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इस हेतु सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, खंड विकास अधिकारी चंपावत अशोक अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग बृजमोहन आर्या, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका चंपावत भरत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

























































