चंपावत:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी का खंड विकास कार्यालय में निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चंपावत 01 जुलाई ।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 को सुचारु, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने मंगलवार को खंड विकास कार्यालय, चंपावत का स्थलीय निरीक्षण कर चुनाव से संबंधित तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मतदान सामग्री के भंडारण कक्ष, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालयों, साइनेज एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का स्थलीय अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों एवं निर्वाचन स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्व से पूर्णतया दुरुस्त कर ली जाएं, ताकि मतदान कार्मिकों व आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल, स्वच्छ एवं पृथक शौचालय (पुरुष/महिला), पर्याप्त प्रकाश, नियमित सफाई एवं स्पष्ट दिशा सूचक संकेतक (signages) की व्यवस्था प्रत्येक स्थल पर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने खंड विकास कार्यालय में मतदान कर्मियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, रिसेप्शन एवं डिस्पैच कक्ष की सुव्यवस्था, ड्यूटी वितरण हेतु पर्याप्त टेबल, तथा चुनाव सामग्री जांच के लिए जलरोधक तिरपाल की व्यवस्था जैसे बिंदुओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने भोजन वितरण व्यवस्था, मीडिया प्रतिनिधियों के लिए चिन्हित स्थान एवं प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हेलीपैड, चंपावत का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टियों और विभागीय छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेलीपैड परिसर में की जाए, ताकि मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही उन्होंने यूएसएसडीए को निर्देशित किया कि अगले 10 दिनों के भीतर हेलीपैड से ब्लॉक तक की संपर्क मार्ग की मरम्मत कार्य पूर्ण कराया जाए, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न हो।

इसके अतिरिक्त उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं ग्रामीण निर्माण विभाग को ब्लॉक परिसर में मोबाइल टॉयलेट स्थापित करने तथा चुनाव की दृष्टि से सभी आवश्यक निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि पंचायत चुनाव की तैयारियां ससमय, सटीक और व्यवस्थित रूप में पूर्ण की जा सकें।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, उपजिलाधिकारी चंपावत श्री अनुराग आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी श्री धनपत कुमार, खंड विकास अधिकारी श्री अशोक अधिकारी, ईई जल संस्थान श्री बिलाल यूनुस, ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad