चंपावत:सुगम्य एवं समावेशी निर्वाचन को लेकर DMCAE समिति की बैठक सम्पन्न!! Ashok Gulati editor in chief

खबर शेयर करें -

चंपावत 01 जुलाई ।

दिव्यांगजन मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी – जिलाधिकारी मनीष कुमार

दिव्यांगजन मतदाताओं को निर्बाध, सुरक्षित एवं सुलभ मतदान सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से District Monitoring Committee on Accessible Election (DMCAE) की बैठक जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को समावेशी एवं सभी के लिए सहज बनाने हेतु सुनियोजित कार्ययोजना के साथ तत्परता से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि—

दिव्यांगजन मतदाताओं की मतदान केंद्रवार मैपिंग की जाए, जिसमें उनकी स्पष्ट जानकारी दर्ज हो।

सभी मतदान केंद्रों को पूर्ण रूप से सुगम्य बनाया जाए तथा दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए रैम्प, संकेतक बोर्ड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मतदाता जागरूकता अभियानों में दिव्यांगजनों की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए बाधा-मुक्त वातावरण का निर्माण किया जाए।

सभी निर्वाचन प्रशिक्षणों में दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं और संवेदनशीलता से संबंधित घटकों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए।

सुगम्य पंजीकरण, सुगम्य मतदान केंद्र एवं जागरूकता केंद्रों की प्रभावी व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी दिव्यांगजन मतदाता को मतदान के अधिकार से वंचित न रहना पड़े।

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार ने कहा कि एक सशक्त लोकतंत्र की पहचान तभी संभव है जब हर वर्ग विशेष रूप से दिव्यांगजनों को मतदान प्रक्रिया में पूरी सुविधा व सम्मान के साथ भागीदारी का अवसर मिले।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर एस सामंत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भरत त्रिपाठी, संयोजक जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (DDRC) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad