
चंपावत 01 जुलाई।
सभी विभाग राजस्व वसूली में तेजी लाएं एवं कार्यशैली में सुधार करें – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में करापवंचन की समीक्षा बैठक जिला सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कृषि उत्पादन मंडी समिति, राज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, खाद्य विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग (UPCL) एवं अन्य संबंधित विभागों की कर वसूली, देनदारी और कार्य निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे UPCL को अपनी लंबित देनदारियों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के कार्यों में तेजी लाना अत्यंत आवश्यक है ताकि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि— अपनी कार्यशैली में प्रभावी सुधार लाएं एवं विभागीय करों और शुल्कों की वसूली को सशक्त बनाएं। अवसंरचना एवं अवस्थापना विकास से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता पर लिया जाए।
विभागीय समन्वय एवं सूचना आदान-प्रदान की प्रक्रिया को मजबूत किया जाए, जिससे राजस्व क्षति को रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि सक्षम वित्तीय प्रबंधन और सुदृढ़ राजस्व व्यवस्था किसी भी प्रशासनिक इकाई की मजबूती का आधार होती है। सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी देनदारी लंबित न रहे।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी वर्तमान स्थिति से अवगत कराया तथा आगामी कार्य योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी …
मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश चौहान, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार, जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस, एसडीओ फॉरेस्ट नेहा चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

























































