‘चम्पावत में अब सीधे सुनी जाएंगी जनता की समस्याएं – हर सोमवार ‘जनता मिलन’”जिलाधिकारी मनीष कुमार

चम्पावत 27 जून |
जनपद चम्पावत के आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान हेतु जिलाधिकारी मनीष कुमार द्वारा ‘जनता मिलन कार्यक्रम’ का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा है। इसके तहत अब प्रत्येक सोमवार प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक जिला मुख्यालय स्थित सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी करेंगे।
इस कार्यक्रम में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे, ताकि आमजन की समस्याओं को विभागीय स्तर पर तत्काल संज्ञान में लेकर उनका समाधान किया जा सके।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि यह पहल आम जनता को प्रशासन के निकट लाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। इसका उद्देश्य नागरिकों को ऐसा मंच उपलब्ध कराना है जहाँ वे अपनी समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों को सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रख सकें और उन्हें यथासंभव मौके पर ही निस्तारित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक बिना किसी जटिलता के पहुँचे। लेकिन कई बार प्रशासनिक प्रक्रियाएं या जानकारी का अभाव आमजन को इनसे वंचित कर देता है। ऐसी स्थिति में ‘जनता मिलन कार्यक्रम’ संवाद और समाधान दोनों का सशक्त माध्यम बनेगा।
जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपनी व्यक्तिगत या सामूहिक समस्याओं को लेकर इस कार्यक्रम में सहभागिता करें और इसका अधिकतम लाभ उठाएं।





















































