




पीलीभीत। मखदूम क्रिकेट ग्राउंड न्यूरिया में आयोजित न्यूरिया प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में हमजा हैदर क्रिकेट क्लब न्यूरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड की बग्गा 54 को 24 रनों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
मैच का शुभारंभ टॉस से हुआ, जिसे जीतकर हमजा हैदर क्रिकेट क्लब के कप्तान जुनैद ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में 172 रन बनाए, जिसमें मोनू ने मात्र 28 गेंदों में 60 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
जवाब में बग्गा 54 की टीम 148 रन पर ऑल आउट हो गई।…

टीम के लिए आशिक अली ने 32 और जुनैद शिवली ने 28 रन बनाए। गेंदबाज़ी में गौरव ने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। मोनू को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज, जबकि रवि को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ का पुरस्कार मिला।…

आयोजन समिति का सराहनीय योगदानः-इस सफल आयोजन में समिति के कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें अनस हमीद, आज़म हमीद, आमिश उर्फ रिक्की, मोबीन खान, रुहुल रज़ा, अफजाल कादरी, एजाज, इशाक खां, अय्यूब गजाली, तस्लीम रहमानी, अनमोल पाण्डेय, इरशाद नेता, जावेद रजा, जशीम हुसैन, आकिब जावेद, अजीम और जुल्फिकार उर्फ अज्जू शामिल रहे। मैदान में बड़ी संख्या में दर्शकों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।