

तlडी खेत ब्लॉक ( पौड़ा कोठार की शिक्षिका, जिला खेल समन्वयक ) यशोदा कांडपाल ने ताइवान में आयोजित वर्ल्ड गेम्स में ट्रिपल जंप में कांस्य पदक जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया है। इस वैश्विक समारोह में 148 देशों के लगभग 20 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जहां यशोदा कांडपाल जी ने पदक जीतकर भारत देश का मान सम्मान बढ़ाया।
रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने बधाई देते हुए कहा की उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं मे नई शक्ति का संचार होगा।
खेल प्रेमियों मे खुशी की लहर फैल गयी हैं । खेल प्रेमियों का कहना था कि खेल की बेहतर सुविधाए उपलब्ध होती , तो ओर भी बेहतर परिणाम संभव हो पायेंगे ।























































