ज्योलीकोट: [नैनीताल] विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर काश्तकारों और कृषकों की सफल गोष्ठी !

खबर शेयर करें -

ज्योलीकोट नैनीताल विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर काश्तकारों और कृषकों को सफल मौन पालन और शहद के साथ ही कई अन्य उत्पादों से आय की जानकारी देते मौन पालन को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
राजकीय मौन पालन केंद्र में ‘विश्व मधुमक्खी दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मौन पालन परिषद के उपाध्यक्ष गिरीश चंद डोभाल का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस मौके पर पद्मश्री अनूप साह, हरगोविंद सिंह रावत, रजनी रावत, वरिष्ठ कीट विद भावना जोशी, डा.रश्मि जोशी, हिमांशु जोशी, प्रांजल साह, महेंद्र सिंह नेगी, प्रवीन चौधरी, पुष्कर जोशी, दीपक बिष्ट, भावना जोशी, सहायक निदेशक नितेंद्र सिंह,मुख्य मशरूम अधिकारी जगदीश भट्ट,गुंजिता भट्ट, भूपेंद्र चंदोला, यशोधरा नेगी, हिमांशु जीना,शिवम साह आदि भी मौजूद रहे। संचालन ज्ञानेंद्र पांडे ने किया।काश्तकारों को विभाग की तरफ से प्रशस्तिपत्र बांटे गए,भारतीय मौन, इटैलियन मौन, भंवर, भुनका मौन के बारे में बताया गया समारोह में हरिद्वार, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल के काश्तकारों व मौन पालकों ने भाग लिया और मानव जीवन में मधुमक्खियों के महत्व की विस्तार से जानकारियां दीं।
मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित मौन पालक रजनी रावत ने शहद का समर्थन मूल्य,और अन्य समस्याओं, हरगोविंद सिंह रावत ने समस्याओं का समाधान की मांग की पद्मश्री अनूप साह ने कहा कि अच्छे शहद की बहुत मांग है, इसलिए पैकेजिंग, मार्केटिंग और गुणवत्ता में विशेष ध्यान दे। वरिष्ठ किट विद भावना जोशी ने सभी का आभार जताते मौन पालकों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति में मौन पालन आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad