


ज्योलीकोट : [नैनीताल ] सांसद अजय भट्ट ने कहा कि मोटर मार्ग सिर्फ आवाजाही के लिए नहीं होते बल्कि इससे विकास का मार्ग भी प्रशस्त होता है। श्री भट्ट और विधायक सरिता आर्य ने ग्राम गेठिया में राष्ट्रीय राजमार्ग से तल्ला गेठिया गांव स्थित महायोगी पायलट बाबा मेडिकल कॉलेज तक मोटर मार्ग के लगभग एक करोड लागत के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने सोमवार को नैनीताल के विभिन्न इलाकों में कई कार्यक्रमों में शिरकत की इस दौरान श्री भट्ट ने जहां मंगोली थापला की 9 किलोमीटर सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया तो वहीं दूसरी तरफ पायलट बाबा के आश्रम के समीप से गेठिया गांव तक 93.50 लाख की लागत से सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान श्री भट्ट ने कई गांव का भ्रमण किया स्थानीय लोगों व नैनीताल में पर्यटकों से भी मुलाकात की।
सोमवार को सांसद श्री अजय भट्ट ने नैनीताल विधानसभा के अंतर्गत मंगोली, खमारी, थपला, जलालगांव, रोखड़, मोटर मार्ग का एसडीबीसी और पीसी द्वारा सतह सुधार एवं क्षतिग्रस्त दीवारों आदि कार्य का शिलान्यास किया। लगभग 9.3 किलोमीटर लंबी सड़क का 456.25 लाख की लागत से सुधारीकरण कार्य होगा। श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार अंतिम व्यक्ति तक विकास की हर योजनाओं को पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। श्री भट्ट ने इसके बाद नैनीताल के तल्ला वज़ून गांव का भ्रमण किया, इस दौरान प्राकृतिक सौंदर्य एवं संसाधन से भरपूर इस गांव में प्राकृतिक खेती और ऑर्गेनिक खेती को देखते हुए श्री भट्ट ने कहा कि यहां की ऑर्गेनिक सब्जियों वोकल फॉर लोकल का एक नायाब उदाहरण है। इसके अलावा श्री भट्ट ने नैनीताल में मां मनसा देवी के मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए माता के दर्शन किए इस दौरान मां मनसा देवी में मार्ग चौड़ीकरण मामले का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके से ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान श्री भट्ट ने देश-विदेश से आए विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों से भी मुलाकात की और उनसे बातचीत करते हुए नैनीताल पहुंचने पर उनका स्वागत किया।
इसके अलावा सांसद श्री भट्ट ने नैनीताल जिले के अंतर्गत पायलट बाबा आश्रम के समीप मुख्य मार्ग से पायलट बाबा कॉलेज और गेठिया गांव तक मार्ग सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया जिसकी लागत 93.50 लाख रुपए है। इस दौरान श्री भट्ट स्थानीय लोगों से मुलाकात की। श्री भट्ट ने अपने नैनीताल दौरे के दौरान कई परिवारों में पहुंचकर हाल में हुए उनके पारिवारिक सदस्यों के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान श्री भट्ट के साथ नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, हिमांशु बिष्ट, हरीश बिष्ट ,पुष्कर मेहरा, संजू वर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। इससे पहले सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्य के पहुंचने पर ब्लॉक प्रशासक , मनोज कुमार भाजपा पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं एम पी बी मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों कर्मचारियों और अन्य लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान गोपाल रावत,पुष्कर मेहरा,मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, ..


एडवोकेट दिग्विजय बिष्ट,संजय वर्मा, पान सिंह खनी,पुष्कर जोशी, हरगोविंद रावत,हेम आर्य, प्रगति जैन, अनिल जैन सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे। सांसद भट्ट और विधायक सरिता आर्य ने कालेज के छात्र छात्राओं प्रवक्ताओं से बातचीत करते कालेज की गतिविधियों और कोर्स की जानकारी लेते संस्थान के क्रियाकलापों की प्रशंसा की। प्रबंधक मनोज कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।























































