बनबसा: [चंपावत]काव्य गोयल ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.4% अंक लाकर जनपद मैं किया टॉप!✔️ क्या कहना है छात्रा का सुनिए :> लाइव ✍️चमन भादरिया/राजीव गुप्ता की रिपोर्ट रपोर्ट

खबर शेयर करें -

बनबसा [चंपावत] केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.4% अंक लाकर चंपावत जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली काव्य गोयल कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( सी यू इ टी)की तैयारी में जुटी है काव्य दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश पाना चाहती हैं, काव्या ने नियमित परिश्रम व इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाकर शिखर छुआ,फेसबुक इंस्टाग्राम समेत दूसरे प्लेटफार्म पर काव्य का खाता भी नहीं है
बनबसा मीना बाजार निवासी “काव्य” केंद्र विद्यालय (एन एच पी सी) की छात्रा है मां अर्चना गोयल प्राइवेट स्कूल के अध्यापिका है और उनके पिता का 5 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। काव्या ने बताया कि उनके पढ़ाई का कोई निश्चित समय नहीं है ….

जितना भी पड़ती है केंद्रित होकर पड़ती है काव्या ने दो विश्व में 100% अंक प्रौद्योगिकी व पेंटिंग में हासिल किए हैं ( सी बी एस ई) 12 की छात्रा काव्य गोयल 97%4 प्रतिशत अंक लाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया, उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता अपने गुरु निखिल गोयल वह दादी का आभार प्रकट किया जिन्होंने उसकी पढ़ाई में भरपूर साथ दिया काव्य के जिले में प्रथम स्थान आने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है काव्य गोयल जिले के बच्चों के लिए बनी प्रेरणा स्रोत|

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad