टनकपुर: [चंपावत] नशा सर चढ़कर बोला, कांटा हंगामा, जब ‘नशा हुआ ‘फूर ‘मांगने लगे माफी, .. तक हो गई थी काफी देर…! राजीव गु टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने तथा उक्त घटना का वीडियो फेसबुक में शेयर करने वाले 04 युवकों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्रवाई
अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारीयों को स्पष्ट व सख्त आदेश दिया था कि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर ,नशे में हुड़दंग कर आम जनमानस को परेशान करने वाले आसमाजिक तत्वों (हुड़दंगियों) पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई की जाए।
जनपद चंपावत के कोतवाली टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन टनकपुर* के पास चार युवकों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर वाहन के छत में चढ़कर डांस कर हुड़दंग मचाने तथा उक्त युवकों के द्वारा हुरदंग का वीडियो बनाकर फेसबुक के माध्यम से शेयर करने की सूचना का कोतवाली टनकपुर द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया।
जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के अन्तर्गत उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए चंपावत पुलिस द्वारा उक्त चारों युवकों को साइबर सेल, सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर उनके विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत की गई चालानी कार्यवाही साथ ही उन्हें भविष्य में इस प्रकार की हरकतें / कृत्य ना करने हेतु निर्देशित करते हुए दी गई सख्त चेतावनी।…..
✔️…’अब नशा उतारने के बाद हाथ जोड़कर खड़े यह मासूम चेहरा ‘!

हुड़दंग मचाने वाले युवक–
1 अंकुर राठौर पुत्र श्री अमित कुमार निवासी वार्ड नंबर 9 टनकपुर
2 अंकित टम्टा पुत्र राजेंद्र टम्टा निवासी गलचौड़ा लोहाघाट
3 गौरव सक्सेना पुत्र श्री श्याम सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 टनकपुर
4 कपिल पाल पुत्र श्री शंकर पाल निवासी घसियारा मंडी टनकपुर|























































