
रामनगर: [नैनीताल] ‘अतिथि देवो भव” ‘ का ऐसे ही स्वागत होता रहा, पर्यटक आना तो दूर रहा आने को सोचेगा भी नहीं? ‘चौकिया मत’ यह सत्य है, चार गुंडे ने पर्यटकों की बस पर हमला कर किया तोड़फोड़ , महाराष्ट्र सहमे सैलानी, पुलिस की पकड़ से दूर ‘गुंडागर्दी’ करने वाले! Ashok Gulati editor in chief एक्सक्लूसिव / नैनीताल जिले के रामनगर में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र से आए पर्यटकों की एक बस पर कुछ अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। हमले में टेंपो ट्रैवलर के शीशे टूट गए और पर्यटक दहशत में आ गए। घटना रामनगर डिग्री कॉलेज के पास उस समय हुई जब पर्यटक जंगल सफारी से लौट रहे थे।
विवरण के मुताबिक पर्यटक जंगल सफारी से लौटने के बाद अपनी बस (DL 01 1948) में सवार हो रहे थे, जो डिग्री कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़ी थी। उसी समय कुछ स्थानीय युवक आपस में किसी बात को लेकर विवाद कर रहे थे। देखते ही देखते बहस ने उग्र रूप ले लिया और युवकों ने गुस्से में आकर बस के सामने स्कूटी लगा दी। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट बैट से बस पर हमला कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने बस के आगे और साइड के शीशे तोड़ डाले। इस दौरान बस के अंदर बैठे पर्यटक डर से सहम गए और किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। पर्यटकों ने बताया कि उन्होंने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उनकी बात नहीं सुनी और तोड़फोड़ जारी रखी।हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्थानीय लोगों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटी हुई है।फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस घटना ने पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पर्यटकों का कहना था कि हमने सुना था उत्तराखंड शांत प्रिय स्थान है, परंतु यहां जिस तरह की गुंडागर्दी देखी गई, आना तो दूर रहा कभी आने की सोचेंगे भी नहीं , बरहाल पुलिस के हाथ खाली हैं, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, देखना होगा कि पुलिस इनको पकड़ पाती है या मामले को रफा दफा कर देती है।























































