कपकोट: [बागेश्वर] नवागत पुलिस उपाधीक्षक, द्वारा थाना व फायर स्टेशन कपकोट का आकस्मिक निरीक्षण कर परखी व्यवस्थायें, दिये दिशा निर्देश!

खबर शेयर करें -

 कपकोट: [बागेश्वर] आज  नवागत पुलिस उपाधीक्षक, कपकोट  मनीष शर्मा द्वारा थाना कपकोट व फायर स्टेशन कपकोट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम *थाने की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए थाना परिसर, कार्यालय, अभिलेखों, मैस आदि को चैक किया गया। कार्मिकों को बीट पुलिसिंग के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ड्यूटी का सही प्रकार से निर्वहन करने आम जनता की समस्या को सुनने आदि के संबंध में बताया गया।* थाने में मौजूद कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी *विभागीय/पारिवारिक समस्याओं के बारे में जानकारी की गई।* महोदय द्वारा *पुलिस मुख्यालय/रेंज स्तर से प्राप्त आदेश/निर्देशों/ अभियानो से अवगत कराते हुए इनका शत-प्रतिशत पालन* करने हेतु आदेशित किया गया।..

फायर स्टेशन कपकोट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान एमटी कार्यालय व गैराज का निरीक्षण कर फायर सर्विस के वाहनों/स्टोर में रखे उपकरणों/आपदा उपकरणों को चैक किया और उनके ……..

प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई जिसमें समस्त वाहन व उपकरण कार्यशील दशा में पाए गए। कार्यालय के समस्त रजिस्टर चैक किये गये सभी रजिस्टरों का रखरखाव /कार्य सही पाया गया। कर्मचारी बैरिक, मैस, स्टोर तथा ड्यूटी रूम को चैक किया गया तो बैरिक की सफाई और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। किसी भी प्रकार की आपदा/घटना की सूचना पर राहत बचाव कार्य हेतु तैयारी की हालत में रहने हेतु निर्देशित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad