‘[धामपुर [उत्तर प्रदेश] की महत्वपूर्ण तहसील के प्रभारी गजनफ़ार सलीम उर्फ नजम सिद्धकी नियुक्त किया”…





धामपुर: [बिजनौर] (उत्तर प्रदेश] पत्रकार प्रेस परिषद {भारत] धामपुर तहसील के प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार गजनफ़ार सलीम उर्फ नजम सिद्धकी को नियुक्त किया गए, यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई !पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] के उत्तर प्रदेश बिजनौर जिला अध्यक्ष सुबोध वशिष्ठ, मंडल प्रभारी विनय भार्गब, की समिति पर पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] उत्तर प्रदेश प्रभारी, उत्तराखंड अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कई वर्षों से अपनी कलम की तेज धार से जनमानस की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचा कर मदद कर रहे हैं, उत्तरप्रदेश मैं ईमानदार तेज तर्रार अत्यंत लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार गजनफ़ार सलीम उर्फ नजम सिद्धकी वरिष्ठ को धामपुर तहसील का प्रभारी नियुक्त किया जाता है । नवनियुक्त अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है मंडलकी कार्यकारिणी 15 दिन में बनाकर प्रदेश कार्यालय को प्रस्तुत करें।























































