
सोमवार की सुबह भारत के पत्रकार जगत के लिए दुखद समाचार आया । उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में सक्रिय रहे देश के प्रसिद्ध पत्रकार डॉ के विक्रम राव का आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अचानक निधन हो गया । के विक्रम राव को उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में पत्रकारों के लिए संघर्ष करने वाले पत्रकार के रूप में पहचाना जाता था ।डॉक्टर के विक्रम राव के निधन से देश भर के तमाम पत्रकारों ने दुख व्यक्त किया है । रुद्रपुर पत्रकार प्रेस परिषद भारत उत्तराखंड अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी की अध्यक्षता में एक शोक सभा हुई,
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ट्रेड यूनियन जगत के जुझारू पत्रकार कामरेड के. विक्रम राव के निधन की सूचना अत्यंत कष्टकारी व दुःखद है। वे पत्रकारों व मीडियाकर्मियों के हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहे। ट्रेंड यूनियन लीडर होने के साथ साथ अंतिम समय तक लेखनी चलाते रहे। यूनियन मूवमेंट को लेकर वे हमेशा चिंतित रहते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत और मीडिया में ट्रेड यूनियन मूवमेंट को बड़ी क्षति हुई है,इसे पूरा करना असंभव है। ईश्वर से प्रार्थना है कि कामरेड के.विक्रम राव साहब की आत्मा को सद्गति प्रदान कर अपने चरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। 2 मिनट मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में पत्रकार प्रेस परिषद भारत उत्तराखंड अध्यक्ष अशोक गुलाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष परप।ल सखीजा, जगदीश चंद्र, नरेंद्र राठौड़, अमन, पोपली, सहित दो दर्जन पत्रकार उपस्थित थे।























































